छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में भाजयुमो ने क्यों किया राज्य सरकार का पुतला दहन ?

कवर्धा हिंसा (Kawardha Violence) न रोक पाने के विरोध में दंतेवाड़ा में भारतीय जनता युवा मोर्चा (Bharatiya Janata Yuva Morcha) ने राज्य सरकार का पुतला दहन किया.

भाजयुमो का प्रदर्शन
भाजयुमो का प्रदर्शन

By

Published : Oct 7, 2021, 6:50 PM IST

Updated : Oct 7, 2021, 10:22 PM IST

दंतेवाड़ा:कवर्धा हिंसा न रोक पाने के विरोध में दंतेवाड़ा में भारतीय जनता युवा मोर्चा (Bharatiya Janata Yuva Morcha) ने राज्य सरकार का पुतला दहन किया. इस दौरान भाजयुमो जिलाध्यक्ष कुणाल ठाकुर (Kunal Thakur) ने कहा कि कवर्धा हिंसा (Kawardha Violence) की आग में झुलस रहा है. प्रदेश के मुखिया को इसकी कोई भी चिंता नहीं है और वो अपनी राजनीति चमकाने गांधी परिवार को खुश कर रहे हैं और उत्तर प्रदेश में जाकर राजनीति चमका रहे हैं.

भाजयुमो ने क्यों किया राज्य सरकार का पुतला दहन

कानून व्यवस्था फेल

पिछले दिनों कवर्धा उन्माद हिंसक घटना पर छत्तीसगढ़ सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने पर नाकामयाब रही है. इस घटना पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मोहम्मद अकबर मौन धारण किए बैठे हुए हैं. इसके विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश नेतृत्व में भाजयुमो ने दंतेवाड़ा में राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.

सीएम से छत्तीसगढ़ नहीं संभल रहा

युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष कुणाल ठाकुर ने कहा कि कवर्धा हिंसा की आग में झुलस रहा है. प्रदेश के मुखिया को इसकी कोई भी चिंता नहीं है. वो अपनी राजनीति चमकाने गांधी परिवार को खुश करने उत्तर प्रदेश में जाकर राजनीति कर रहे हैं. साथ ही मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि भुपेश बघेल अब छत्तीसगढ़ प्रदेश को संभालने में सक्षम नहीं है. इस कारण अपने कर्तव्यों से वो भागकर कभी असम तो कभी उत्तरप्रदेश जाकर समय व्यर्थ कर रहे हैं.

Last Updated : Oct 7, 2021, 10:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details