दंतेवाड़ा: भाजयुमो (भारतीय जनता युवा मोर्चा) प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू के निर्देशानुसार दंतेवाड़ा भाजयुमो (BJYM) ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के मद्देनजर 12वीं की परीक्षा के संदर्भ में पुनर्विचार कर उत्तर पुस्तिका कलेक्ट करने के नाम पर भीड़ एकत्रीकरण पर रोक लगाने के लिए ज्ञापन सौंपा.
तीसरी लहर की आशंका
युवा मोर्चा जिलाअध्यक्ष कुणाल ठाकुर और महामंत्री कृष्णकांत शिवहरे जिला प्रशासन को राज्यपाल अनुसुइया उइके (Governor Anusuiya Uikey) के नाम ज्ञापन सौंपा. युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष कुणाल ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ अभी कोरोना कि दूसरी लहर (second wave of corona) से पूरी तरह उबरा नहीं है और अब विशेषज्ञ तीसरी लहर की आशंका जता रहे हैं. जिसमें बच्चों को सबसे ज्यादा खतरा बताया जा रहा है. ऐसे समय में किसी भी स्थान पर किसी भी विषय में भीड़ लगाना कतई सुरक्षित नहीं है. राज्य सरकार को इसकी चिंता करनी चाहिए.
5 जून को आंसर शीट जमा नहीं करने वाले छात्रों को राहत, 14-15 जून को जमा कर सकेंगे उत्तर पुस्तिका