दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ में भाजपा सत्ता में वापसी करने के लिए मिशन 2023 के लिए जुट गई है. इसके लिए कार्यकर्ताओं को एक्टिव करने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. दंतेवाड़ा में गुरुवार को मंडल के कार्यकर्ताओं प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बना. प्रशिक्षण में जिला स्तरीय प्रभारियों ने विभिन्न विषयों पर कार्यकर्ताओं को जानकारी दी. कार्यकर्ताओं को बीजेपी के शुरुआती दौर की जानकारी दी गई.
देखें:महिला आयोग ने 110 वर्ग फुट की बनाई रंगोली, गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल
कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने संगठन की कार्यपद्धति और उनकी भूमिकाओं की जानकारी दी. प्रशिक्षण में कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई. इस दौरान केंद्र सरकार के किसान कानून के फायदे, धारा 370 सहित उज्जवला योजना, दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना सहित किसान सम्मान निधि जैसे महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी.