दंतेवाड़ा: लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा नक्सली हमला हुआ है. नकुलनार के पास नक्लसियों ने विधायक भीमा मंडावीकी गाड़ी पर हमला किया. हमले में विधायक भीमा मंडावी की मौत हो गई है. बस्तर से एक मात्र बीजेपी विधायक भीमा मंडावी की नक्सली हमले में मौत हो गई है.
बड़ी खबर: नक्सली हमले में BJP विधायक भीमा मंडावी की मौत, 4 जवान शहीद - नक्सली हमले में 5 जवान शहीद
बस्तर से एक मात्र बीजेपी विधायक भीमा मंडावी की नक्सली हमले में मौत हो गई. नक्सलियों ने नकुलनार के पास उनकी गाड़ी पर हमला किया था. नक्सलियों ने उनकी गाड़ी को ब्लास्ट कर उड़ा दिया था. इस हमले में PSO समेत 4 जवान भी शहीद हो गए हैं.
![बड़ी खबर: नक्सली हमले में BJP विधायक भीमा मंडावी की मौत, 4 जवान शहीद](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2952056-thumbnail-3x2-bheema.jpg)
भीमा मंडावी
घटना स्थल का वीडियो
बस्तर से एक मात्र बीजेपी विधायक भीमा मंडावी की नक्सली हमले में मौत हो गई. भीमा मंडावी बचेली में सभा कर लौट रहे थे. नक्सलियों ने उनकी गाड़ी को ब्लास्ट कर उड़ा दिया था. इस हमले में PSO समेत 4 जवान भी शहीद हो गए हैं. खबर है कि नक्सली जवानों के हथियार भी लूट कर ले गए हैं.
आपको बता दें कि बस्तर में पहले चरण यानी कि 11 अप्रैल को वोटिंग होनी है.
Last Updated : Apr 9, 2019, 7:50 PM IST