दंतेवाडा: दंतेवाड़ा उपचुनाव में दोनों ही राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता अपने पक्ष में ज्यादा वोट पड़े इसके लिए नए-नए पैंतरे अपना रहे हैं. इसी कड़ी में मतदान के दिन किरंदुल के बचेली इलाके में भाजपा पर डेमो EVM से जनता को गुमराह करने का आरोप लगा है.
भाजपा पर डेमो EVM से जनता को गुमराह करने का आरोप पढ़ें : तेज बहादुर यादव ने उठाया EVM का मुद्दा, जनता के बीच चलाएंगे जागरूकता अभियान
दरअसल, डेमो EVM को पोलिंग बूथ क्रमांक 135 में रखा गया था और उस पर ओजस्वी भीमा मंडावी लिखा हुआ था. मामले की जानकारी मिलते ही कांग्रेस ने तहसीलदार को इसकी शिकायत की, जिसके बाद तहसीलदार ने केंद्रीय विद्यालय में बने मतदान केंद्र क्रमांक 135 से डेमो वोटिंग मशीन को जब्त किया.
भाजपा पर डेमो EVM से जनता को गुमराह करने का आरोप नियमानुसार होगी कार्रवाई
पूरे मामले में तहसीलदार ने कहा कि नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.