दंतेवाड़ा: संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की जयंती के मौके पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पदाधिकारियों ने कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए जन्मदिन मनाया है. बीजेपी नेताओं ने अंबेडकर पार्क दंतेवाड़ा में स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया.
संविधान निर्माता के नाम से पुकारे जाने वाले बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने देश को सामाजिक समानता का रास्ता दिखाया था. विज्ञान और तकनीक के जरिये देश में विकास की राह देखन वाले भीमराव अंबेडकर ने ही संविधान की रचना में अहम भूमिका निभाई थी. देश उन्हें बाबा साहेब कहता है. देश की आजादी से लेकर संविधान निर्माण और दलित उत्थान में उनकी भूमिका के लिए आज भी उन्हें गर्व से याद किया जाता है.