छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा: सरकारी कार्यक्रमों में बीजेपी से भेदभाव कर रही है कांग्रेस: सुभाऊ कश्यप - सेंट्रल हेल्थ मिनिस्टर डॉ हर्षवर्धन

दंतेवाड़ा में बीजेपी ने केंद्रीय बजट के मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेसवार्ता में भाजपा जिला संगठन प्रभारी सुभाऊ राम कश्यप ने भूपेश सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ भेदभाव करते हैं. बीजेपी ने केंद्रीय बजट और स्थानीय मुद्दे को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की

bjp-held-a-press-conference-on-union-budget-2021-and-local-issues-in-dantewada
दंतेवाड़ा में बीजेपी ने केंद्रीय बजट के मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की

By

Published : Feb 21, 2021, 11:03 PM IST

दंतेवाड़ा: भाजपा जिला संगठन प्रभारी सुभाऊ राम कश्यप ने केंद्रीय बजट और स्थानीय मुद्दों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. सुभाऊ राम कश्यप ने कहा कि 2021 में केंद्रीय बजट समावेशी बजट है. सभी सेक्टर को ध्यान में रखते हुए बजट पेश किया गया. बजट जनमानस के लिए लाभकारी है. इसके अलावा सुभाऊ राम कश्यप ने भूपेश सरकार पर निशाना साधा.

दंतेवाड़ा में बीजेपी ने केंद्रीय बजट के मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की

सुभाऊ राम कश्यप ने कहा कि हेल्थ सेक्टर का पिछला बजट 94 हजार करोड़ का था. जो इस वर्ष 2 लाख 38 हजार करोड़ किया है. इसके उन्होंने सेंट्रल हेल्थ मिनिस्टर डॉ हर्षवर्धन को और केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण को धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि इस बजट में 127 प्वॉइंट की बढ़ोतरी हुई है, जो देश के लिए कीर्तिमान है.

किसानों को किसी प्रकार की तकलीफ नहीं होगी
कश्यप ने बताया किसानों के लिए जो व्यवस्था बनाई गई है. उससे किसानों को भी किसी प्रकार की तकलीफ नहीं होगी. एमएसपी में जो किसान की मांग रही है, किसानों को डेढ़ गुना एमएसपी मिलेगी. प्रधानमंत्री की सोच है कि किसानों की आमदनी दुगनी होना चाहिए. इसके लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं.

निशुल्क गैस सिलेंडर बांटने की व्यवस्था

उन्होंने कहा कि गरीब कल्याण के लिए 8 करोड़ लोगों को निशुल्क गैस सिलेंडर बांटने की व्यवस्था है. इस बजट में भी एक करोड़ निशुल्क गैस सिलेंडर देने की व्यवस्था की गई है. सड़कों का माया जाल बिछाया जा रहा है, जिसके लिए केंद्र सरकार ने विशेष बजट दिया है.

दंतेवाड़ा के स्थानीय मुद्दों को लेकर शासन-प्रशासन पर आरोप
संगठन प्रभारी सुभाऊ राम कश्यप ने दंतेवाड़ा के स्थानीय मुद्दों को लेकर शासन-प्रशासन पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर कांग्रेस के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं, जो निंदनीय है. लोकतंत्र में भेदभाव जैसी कोई गुंजाइश नहीं होती. शासन-प्रशासन सबके हित के लिए काम करता है. दंतेवाड़ा में भेदभाव की स्थिति बनी हुई है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को सुधार लानी चाहिए.

लोकतंत्र के हिसाब से पुरजोर विरोध करेंगे

दंतेवाड़ा के ग्राम पंचायतों में भी शासन-प्रशासन का भेदभाव पूर्ण रवैया रहता है. लोकतंत्र में इस तरह के रवैया की कोई स्थान नहीं है. भेदभाव के रवैया को हम चलने नहीं देंगे. लोकतंत्र के हिसाब से पुरजोर इसका विरोध करेंगे.

नगर पालिका के कार्यक्रम में पक्षपात

जिला भाजपा अध्यक्ष चेतराम आटामी ने बताया कि कार्यक्रमों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों के साथ भेदभाव किया जाता है. उन्हें नहीं बुलाया जाता, जो आपत्तिजनक है. नगर पालिका के कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष को छोड़कर जिला पंचायत अध्यक्षों को बुलाया जाता है.

कांग्रेसी सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे
एनएमडीसी के माध्यम से सभी पंचायतों में सामग्री वितरण का काम भी पंचायत समिति के माध्यम से होना है. विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष सामग्री गांव-गांव में जाकर बांट रहे हैं, जो निंदनीय है. इसका पुरजोर विरोध करेंगे. कांग्रेसी सरकार के खिलाफ बीजेपी सड़क की लड़ाई लड़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details