छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव: ओजस्वी ने भरी हुंकार, कहा- जहां हुई थी पति की शहादत, वहीं से शुरू करूंगी सेवायात्रा - दंतेवाड़ा न्यूज

भाजपा प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि वे अपनी सेवा यात्रा की शुरुआत वहीं से करेंगी, जहां उनके पति की शहादत हुई है.

दंतेवाड़ा से भाजपा प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी

By

Published : Sep 2, 2019, 8:31 PM IST

दंतेवाड़ा: भाजपा के दिवंगत नेता भीमा मंडावी की पत्नी ओजस्वी मंडावी ने सोमवार को दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए अपनान नामांकन पत्र दाखिल किया. इसके बाद हुंकार भरते हुए कहा कि जिस जगह पर (श्यामगिरी) उनके पति भीमा मंडावी की शहादत हुई थी, उसी जगह से वो सेवा यात्रा शुरू करेंगी.

श्यामगिरी से सेवा यात्रा की शुरूआत करेंगी ओजस्वी मंडावी

लगाया पक्षपात का आरोप

उन्होंने ये भी कहा कि सरकार उन्हें सुरक्षा दे या ना दे, यात्रा श्यामगिरी से ही शुरू होगी. आरोप लगाया कि वैसे भी सरकार पक्षपात कर रही है, सुरक्षा तो कांग्रेस को ही दी जा रही है. सरकार प्रचार-प्रसार नहीं करने दे रही है.

बता दें कि दिवंगत भीमा मंडावी लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान दंतेवाड़ा के श्यामगिरी में नक्सली हमले में मारे गए थे.

ओजस्वी ने सादगी से भरा नामांकन

भाजपा प्रत्याशी मंडावी ने बड़े ही साधारण तरीके से फॉर्म भरा है. वे सिर्फ चार-पांच लोगों के साथ ही आई थीं, न कोई भीड़ न किसी तरह का शोरगुल. उन्होंने सादगी से अपना नामांकन दाखिल किया.

उन्होंने कहा कि सरकार साम, दाम, दंड, और भेद की नीति अपना रही है. सुरक्षा का हवाला देकर हर कदम पर रोका जा रहा है. वे अपने गृहग्राम गदपाल तक नहीं जा सकीं. इसी तरह छोटेगुडरा पंचायत में कुछ दिनों पहले सरपंच को मार दिया गया था, उनके परिजनों से मिलने के लिए 24 घंटे पहले बताया था, बावजूद इसके पुलिस ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर रोक दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details