छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

इस शहीद को भूली बीजेपी, सुनिए शपथ ग्रहण में न बुलाए जाने पर क्या बोलीं भीमा मंडावी की पत्नी - उपेक्षा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में देश-विदेश के तमाम मेहमान शामिल हुए, वहीं दूसरी ओर हाल ही में शहीद हुए दंतेवाड़ा विधायक भीमा मंडावी के परिजनों को नहीं बुलाया गया. इससे भीमा की पत्नी ओजस्वी मंडावी ने नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि समारोह में नहीं बुलाए जाने पर खुद को उपेक्षित महसूस कर रही हूं. उन्हें इसका दुख है.

भाजपा से नाराज हुई भीमा मंडावी की पत्नी

By

Published : May 31, 2019, 2:56 PM IST

दंतेवाड़ा: एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में देश-विदेश के तमाम मेहमान शामिल हुए, वहीं दूसरी ओर हाल ही में शहीद हुए दंतेवाड़ा विधायक भीमा मंडावी के परिजनों को नहीं बुलाया गया.

भाजपा से नाराज हुई भीमा मंडावी की पत्नी

'खुद को उपेक्षित महसूस कर रही हूं'
बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित तमाम मंत्रियों का शपथ ग्रहण 30 मई को राष्ट्रपति भवन में हुआ. इस शपथ ग्रहण समारोह में पश्चिम बंगाल के दिवंगत कार्यकर्ताओं के परिवारों को सम्मान पूर्वक बुलाया गया, लेकिन छत्तीसगढ़ में नक्सल हिंसा में मारे गए बीजेपी के दंतेवाड़ा विधायक भीमा मंडावी की पत्नी को नहीं बुलाया गया, इससे भीमा की पत्नी ओजस्वी मंडावी ने नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि समारोह में नहीं बुलाए जाने पर खुद को उपेक्षित महसूस कर रही हूं. उन्हें इसका दुख है.

मोदी जी के संदेश का इंतजार
ETV भारत ने दिवंगत विधायक की पत्नी से बातचीत की गई तो उस समय उसके आंसू नहीं थम रहे थे. उन्होंने कहा कि चंद दिन बीते हैं और पार्टी ने उन्हें में दरकिनार कर दिया. भीमा की पत्नी ओजस्वी मंडावी ने कहा कि 'मुझे भी मोदी जी के संदेश का इंतजार था, लेकिन मुझे किसी भी तरह का कोई संदेश नहीं दिया गया. पार्टी के द्वारा उपेक्षा की गई है इस बात का बेहद दुख है'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details