दंतेवाड़ा : नक्सली हमले में मारे जाने वाले विधायक भीमा मंडावी और शहीद जवानों के शव जिला अस्पताल लाए गए, जहां भीमा मंडावी के परिजन भी पहुंचे.
दंतेवाड़ा : भीमा मंडावी के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, पिता ने कहा - 'जिसने ऐसा किया मैं उसे जान से मारूंगा' - bheema mandavi death
दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले में विधायक भीमा मंडावी की मौत हो गई है. वहीं 3 PSO और एक ड्राइवर भी मारे गए हैं.
भीमा मंडावी के परिजन
भीमा मंडावी के शव को देखकर परिजन फूट-फूटकर रो पड़े. इस दौरान स्थानीय लोगों ने उन्हें ढांढस बंधाया.
वहीं भीमा मंडावी के पिता ने मीडिया को जानकारी दी कि, 'कुछ नक्सली उनके घर आए थे और भीमा मंडावी को मार देने की जानकारी दी'. उन्होंने कहा कि, 'जो मुझे बताने आया था उसे मैं जान से मारूंगा'.