छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में महिला पर भालू का हमला, ग्रामीणों की मदद से बची जान - Hospital

दंतेवाड़ाः जिले में भालू के हमले में एक महिला बुरी तरह से घायल हो गई. ग्रामीणों के पहुंचते ही भालू मौके से भाग गया. जख्मी महिला को आनन-फानन में 108 एंबुलेंस तत्काल सेवा से अस्पताल पहुंचाया गया. जिसके बाद उसकी जान बच सकी.

Bear attack on woman in Dantewada
दंतेवाड़ा में महिला पर भालू का हमला

By

Published : Oct 16, 2021, 4:10 PM IST

दंतेवाड़ाः जिले में भालू के हमले (bear attack) में एक महिला बुरी तरह से घायल हो गई. उसे आनन-फानन में 108 एंबुलेंस तत्काल सेवा से अस्पताल पहुंचाया गया. जिसके बाद उसकी जान बच सकी.

जिले के ग्राम माढ़पाल, कोदोपारा निवासी 45 वर्षीय महिला पर जंगली भालू (wild bear) ने हमला कर दिया. कोपे बाई उम्र 45 वर्ष जंगल से लगे खेत में धान की फसल (paddy crop) की कटाई करने गई थी. इसी दौरान भालू ने हमला कर दिया. महिला की चीख-पुकार सुन कर आस-पास खेत में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे.

रायपुर: रेलवे स्टेशन में ब्लास्ट, 4 CRPF जवान घायल, 1 की हालत गंभीर

पब्लिक के पहुंचते ही भाग खड़ा हुआ भालू

भालू तब तक भाग चुका था. हमले में महिला बुरी तरह से घायल हुई थी. ग्रामीणों ने 108 को इसकी सूचना दी. जिसके बाद उसे अस्पताल (Hospital) पहुंचाया गया. डॉक्टर संजय कश्यप ने बताया कि भालू के हमले से महिला के सिर में गंभीर जख्म है. समय से उपचार शुरू हो जाने की वजह से अब वह खतरे से बाहर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details