छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में लॉकडाउन के दौरान सुबह 10 बजे से 1 बजे तक खुलेंगे बैंक - दंतेवाड़ा में 1 बजे तक खुलेंगे बैंक

दंतेवाड़ा में लॉकडाउन के दौरान अब सुबह 10 बजे से 1 बजे तक बैंक खुले रहेंगे. कलेक्टर दीपक सोनी ने ये आदेश जारी किया हैं.

Banks to open during lockdown in Dantewada
कलेक्टर दीपक सोनी

By

Published : Apr 22, 2021, 9:37 PM IST

दंतेवाड़ा: कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए दंतेवाड़ा जिले में भी लॉकडाउन लगाया गया है. कलेक्टर दीपक सोनी ने आदेश जारी कर लॉकडाउन के दौरान जिले में निर्धारित अवधि तक बैंकों के संचालन की अनुमति दी है.

पहले कहा गया था कि लॉकडाउन दौरान बैंकों को सिर्फ एटीएम, कैश फिलिंग और कार्यालय के काम के लिए ही खोलने की अनुमति होगी. दवा और चिकित्सकीय कारण को छोड़कर अन्य किसी भी प्रकार के लेन-देन के लिए बैंक के संचालन की अनुमति नहीं होगी.नए आदेश के अनुसार सभी जिले में बैंक और शाखाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक संचालित हो सकेगी.

दंतेवाड़ा में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पुलिस प्रशासन हुआ सख्त

पुलिस प्रशासन सख्त

जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए पुलिस प्रशासन सख्त कदम उठा रही है. अन्य राज्यों से आने वाली बसों की निगरानी की जा रही है. जिले में सभी मार्गों पर चेक पोस्ट बनाकर जांच की जा रही है. कलेक्टर ने दूसरे प्रदेश से आने वाले सभी बसों को सख्ती से जांच के आदेश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details