दंतेवाड़ाः कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए एसडीएम अविनाश मिश्रा ने आदेश जारी किया है. अविनाश मिश्रा ने अन्य राज्यों से आने वाली बसों पर रोक लदा दी है. साथ ही जिले में प्रवेश करने वाले वाहनों को निमित्त चेक कर ही प्रवेश करने के लिए निर्देश दिए.
दंतेवाड़ा के सभी मुख्य मार्गों पर बैरिकेडिंग लगाए जाएंगे. जिससे बाहर से आने वाले वाहनों के ड्राइवर, कंडक्टर, मुसाफिरों की नियमित कोरोना जांच की जा सके. शासन प्रशासन ने पुलिस विभाग ,स्वास्थ्य विभाग, यातायात विभाग को जिम्मेदारी सौंपी है. जिस की संयुक्त टीम मिलकर बाहर से आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर उनकी जांच करेंगे.
दंतेवाड़ा में कोरोना से निपटने के लिए एसडीएम ने ली बैठक
दंतेवाड़ा में अन्य राज्यों से आने वाली बसों पर रोक - Dantewada Corona News
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रशासन ने आदेश जारी किया है. जिसमें अन्य राज्यों से आने वाली बसों पर रोक लगाई जा रही है.
दंतेवाड़ा में अन्य राज्यों से आने वाली बसों पर रोक
कोरोना को लेकर निर्देश
प्रशासन ने सप्ताहिक बाजार को बंद रखने के लिए निर्देश जारी किए हैं. साथ ही सप्ताह में 2 दिन टोटल लॉकडाउन किया जाएगा. जो संडे और बुधवार को रखा गया है. नगर पालिका आमला द्वारा अनावश्यक घूमने वालों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है. जिससे लोग सतर्क रहें और घरों से निकलते वक्त मास्क का उपयोग जरूर करें.