दंतेवाड़ा : दंतेवाड़ा में उपचुनाव से पहले जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) को एक बड़ा झटका लगा है. जेसीसीजे की जाया कश्यप के कांग्रेस में शामिल होने के बाद जोगी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बबलू सिद्दकी सहित कई पदाधिकारियों ने पार्टी का साथ छोड़ कांग्रेस का हाथ थाम लिया है.
दरअसल, दंतेवाड़ा उपचुनाव में के लिए कुछ ही दिन शेष बचे है. ऐसे में जेसीसीजे को एक बड़ा झटका लगा है. एक के बाद जेसीसीजे के कई नेताओं ने पार्टी का दामन छोड़ कांग्रेस का हाथ थाम लिया हैं. पार्टी के बड़े नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने से छोटे नेता भी उनके नेतृत्व में कांग्रेस में शामिल हो गए है. सीएम भूपेश बघेल की मौजूदगी में जेसीसीजे के सभी नेताओं ने कांग्रेस में प्रवेश लिया है.