दंतेवाड़ा/बचेली :साप्ताहिक बाजार के दिन दंतेवाड़ा जिला आयुष विभाग की तरफ से एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें दूरदराज से बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे. लोगों ने शिविर में स्वास्थ्य चिकित्सीय परामर्श लिया. जिला आयुष विभाग के डॉक्टर ने बताया कि जिले भर के हर ब्लॉक में इस तरह के शिविर का आयोजन किया जा रहा है.
साप्ताहिक बाजार में स्वास्थ्य शिविर
निशुल्क स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर में कई लोगों की जांच की गई. इस दौरान बीमारियों के प्रति जागरूकता, दवाओं सहित सही आहार और व्यायाम की जानकारी भी दी जा रही है. डॉक्टरों ने बताया कि रूरल एरिया में एनीमिया और थायराइड जैसी समस्या ज्यादा है. शिविर का उद्देश्य जिले के हर व्यक्ति तक आयुर्वेद चिकित्सा का लाभ पहुंचाना है.