छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जागरूक बस्तर: मास्क और ग्लव्ज पहनकर शव का अंतिम संस्कार - Funeral wearing masks

कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता की तस्वीरें सभी जगहों से आ रही है. इसमें आदिवासी भी पीछे नहीं हैं. इसी कड़ी में दंतेवाड़ा के घोटपाल गांव से एक मार्मिक तस्वीर सामने आई है, लेकिन खास बात ये है कि यहां लोगों ने शव का अंतिम संस्कार मास्क और ग्लव्स पहनकर किया, जो किसी दूरस्थ आदिवासी और धुर नक्सली इलाके के लिए बड़ी बात है.

Funeral of deceased
मृतक का अंतिम संस्कार

By

Published : Apr 23, 2020, 1:44 PM IST

दंतेवाड़ा: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आदिवासी क्षेत्र बस्तर के ग्रामीण जागरूक दिख रहे हैं. उनकी तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र दंतेवाड़ा के घोटपाल में ग्रामीणों ने शव का अंतिम संस्कार मास्क और ग्लव्स पहनकर किया.

इस तस्वीर में परिवार के मात्र 10 लोग इकट्ठे होकर मृतक का अंतिम संस्कार करते दिख रहे हैं. ग्रामीणों ने कोरोना वायरस से बचाव के सारे नियमों को मानते हुए मृतक का अंतिम संस्कार किया है. अंतिम संस्कार में शामिल लोगों ने मास्क के साथ-साथ हाथों में ग्लव्ज़ पहनकर अंतिम संस्कार किया. बता दें कि घोर अदिवासी इलाका होने के बाद भी लोग कोरोना वायरस के बचाव के प्रति यहां मिसाल पेश कर रहे हैं.

अंतिम संस्कार की तस्वीर

पढ़ें-Special: नारायणपुर में वनोपज के नकद भुगतान से खिले ग्रामीणों के चेहरे

बता दें कि घोटपाल गांव के 22 साल के युवक लक्ष्मण की मौत तेलंगाना में बोरवेल गाड़ी के नीचे दबने से हुई थी, जिसके बाद शव को गीदम थाने लाया गया. लोगों ने यहां प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को गांव में महुआ पेड़ के नीचे कुछ देर के लिए रखा और सीधे श्मशान घाट ले गए. अंतिम यात्रा में परिवार के करीब 10 लोग पहुंचे, जिन्होंने मास्क और ग्लव्ज लगाया था. बताया जा रहा है कि इस गांव में पुलिस भी नहीं पहुंचती है और न ही कोई प्रशासनिक अमला, इसके बावजूद घोटपाल के लोगों ने जागरूकता का परिचय दिया है.

ये भी पढ़ें-लोगों को जागरूक करने कोरोना फाइटर्स कर रहे नाटक का मंचन

सीख देने वाली तस्वीर

अक्सर यह देखा जाता है कि अंतिम संस्कार के समय में लोग अधिक से अधिक संख्या में शामिल होते हैं, लेकिन दंतेवाड़ा के घोटपाल से आई ये तस्वीर उन शिक्षित वर्ग के साथ-साथ कई लोगों को जरूर सीख देगी, जो बेवजह घूमकर लॉकडाउन के नियमों का उल्लघंन कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details