दंतेवाड़ा :एक तरफ पूरा जहां दिवाली में पटाखे फोड़कर, मिठाईयां बांटकर और लक्ष्मी पूजन करके उत्सव मनाता है.वहीं दूसरी ओर 52 पत्तियों के दीवाने इसी दिन चोरी छिपे दांव लगाने का खेल यानी जुआ खेलने की तैयारियों में जुटे रहते हैं.जहां जिसे मौका लगा वो वहां जाकर दो दो हाथ आजमा लेता है. जुआरियों की कहीं कोई कमी नहीं है.कमी है तो सिर्फ एक सुकून देने वाली जगह की.वो जगह कहीं भी हो सकता है.वैसे फेवरेट जगहों की बात करें तो रेलवे ट्रैक का किनारा, जंगली झाड़िया, खंडहर मकान बिल्डिंग और सुनसान जगह लगी स्ट्रीट लाइट. ये कुछ ऐसे ठिकाने हैं जहां पर जुआरी के खिलाड़ी देखने को मिल जाएंगे.
Arrest Of Gamblers 52 पत्ती की दीवानगी पड़ी महंगी, जंगल झाड़ी से निकालकर पुलिस ने पहुंचाया हवालात - जुआ अधिनियम
Arrest Of Gamblers दंतेवाड़ा में पुलिस ने दिवाली के मौके पर जुआ खेल रहे आरोपियों की धरपकड़ की है.ये सभी चोरी छिपे जुआ खेल रहे थे.लेकिन पुलिस ने सूचना मिलते ही सभी को नकदी सहित दबोच लिया.Dantewada Crime News
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Nov 13, 2023, 5:50 PM IST
करंजेनार में धरे गए जुआरी :लेकिन दिवाली के मौके पर जहां खिलाड़ी अपना गेम खेलने में मस्त रहते हैं,वहीं दूसरी और पुलिस भी इन खिलाड़ियों की हवा गुल करने के लिए तैयार रहती है. दंतेवाड़ा जिले में ऐसे ही कुछ माहिर जुआरियों को पुलिस ने दबोचा और थाने ले आई. रेड कार्रवाई की ग्राम करंजेनार, कुम्हाररास के बीच जंगल में चिमनी जलाकर कुछ लोग जुआ खेलते मिले. जिन्हें पुलिस पार्टी ने घेराबंदी करके पकड़ा.7 जुआरियों के पास से पुलिस ने 15500 रुपए नकद चटाई और चिमनी जब्त की है.
बिजली के खंबे के नीचे जमाई थी महफिल :वहीं कटेकल्याण पुलिस ने 8 जुआरियों को 7350 रुपए नकद के साथ पकड़ा.ये सभी पारा बस्ती के आगे सार्वजनिक जगह रोड किनारे बिजली खंबा के नीचे बिजली की रोशनी में जुआ खेल रहे थे. सभी जुआरियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया है. इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक अर्जुन पटेल, ASI जय मंगल श्यामले, सुनील एक्का, आरक्षक मंटू बैरिहा, भीमाराम कोराम, सत्यवान राही, लव कुमार जोशी का विशेष योगदान रहा.