दंतेवाड़ा : प्रधानमंत्री सहायता कोष और मुख्यमंत्री सहायता कोष में सभी गरीब तबके के लोगों की मदद के लिए अनुदान दे रहे हैं. आर्सेलर मित्तल और निप्पोन स्टील के बीच संयुक्त उपक्रम एएम/एनएस इंडिया, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, मित्तल एनर्जी इन्वेस्टमेंट्स ने मिलकर प्रधानमंत्री राहत कोष में कुल 100 करोड़ रुपये का योगदान दिया है.
प्रधानमंत्री राहत कोष में इन कंपनियों ने दिया 100 करोड़ रुपए का अनुदान - आर्सेलर मित्तल ने 100 करोड़ रुपए दान
आर्सेलर मित्तल, निप्पोन स्टील और कई कंपनी ने मिलकर प्रधानमंत्री राहत कोष में कुल 100 करोड़ रुपये का योगदान दिया है.
दरअसल, देश के विभिन्न हिस्सों में संचालित ऑपरेशन के जरिए लोगों को मदद पहुंचाई जा रही है. इसमें 5000 से ज्यादा लोगों को दैनिक आहार और 30,000 से ज्यादा लोगों को फूड किट्स भी कम्पनी की ओर से वितरित किया जा रहा है. इसके अलावा एम्बुलेंस सेवाएं भी दी जा रही हैं.
दंतेवाड़ा में स्थित आर्सेलर एवं निप्पोन स्टील कंपनी की ओर से आस-पास के लोगों में इस बीमारी के फैलने से बचाव के लिए सैनिटेशन किट्स और पीपीई भी उपलब्ध करा रहे हैं. इसके आलावा अपने कर्मचारियों को वेतन देने की बात कही है. उन्होंने ये भी कहा कि इस आपदा को हराने में वे सरकार को पूरी तरह से सहयोग करेंगे.