दंतेवाड़ा : दंतेवाड़ा पहुंचे अजीत जोगी के ठहरने की व्यवस्था नहीं होने पर गुस्साए पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी सड़क पर ही लेट गए. इसके बाद मौके पर पहुंचे जिले के एसडीएम ने उनके ठहरने की व्यवस्था ट्राजिस्ट हॉस्टल में की और काफी मनाने के बाद अजीत जोगी धरने से उठकर ट्राजिस्ट हॉस्टल के लिए रवाना हुए.
दंतेवाड़ा : जब एसडीएम ने की ठहरने की व्यवस्था तब धरने से उठे जोगी
अजीत जोगी के ठहरने की व्यवस्था ट्राजिस्ट होस्टल में की गई.
दरअसल, एसडीएम की ओर से जोगी के ठहरने की व्यवस्था नहीं की गई थी, जिससे गुस्साए कार्यकर्ता जोगी के साथ कलेक्टर के बंगले के सामने बैठ गए. मौके पर एसडीएम लिंगराज सिदार के साथ कई पुलिस जवान पहुंचे. एसडीएम ने कहा कि उनके पास जोगी के ठहरने के लिए किसी तरह का आवेदन नहीं दिया गया था.
वहीं मौजूदा कार्यकर्ताओं का कहना है कि, 'आवेदन 24 घंटे पहले दिया गया था. इसके बाद भी पूर्व मुख्यमंत्री के ठहरने की व्यवस्था नहीं की गई.अंत में एसडीएम की ओर से ट्राजिस्ट हॉस्टल में रुकने की व्यवस्था की गई जहां जोगी अपने कार्यकर्ताओं के साथ ठहरेंगे'.