दंतेवाड़ा : दंतेवाड़ा में सरकारी स्कूल के शिक्षक रामनाथ कश्यप की मौत मामले में राज्य शिक्षक संघ ने मोर्चा खोल दिया है. छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने उनके परिवार वालों को मदद दिलाने की पहल तेज कर दी है. इसके तहत सोमवार को छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के शिक्षकों ने जिला शिक्षा अधिकारी से मुलाकात की. शिक्षक संघ ने जिला शिक्षा अधिकारी से रामनाथ कश्यप के परिवार वालों को मदद दिलाने की गुहार लगाई. उसके बाद शिक्षक संघ की मदद से परिवार को जनवरी 2021 में अंशदायी पेंशन योजना का लाभ मिल पाया. अंशदायी पेंशन योजना का पूरा भुगतान किया गया. करीब 1 लाख 8 हजार रुपये परिवार को मिला.
शिक्षक की मौत के बाद परिवार को छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन की मदद से मिला पेंशन - दंतेवाड़ा न्यूज
दिवंगत रामनाथ कश्यप के पुत्र के अनुकम्पा नियक्ति के लिए छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने सराहनीय कार्य किया है. उनकी मेहनत के बल पर परिवार को मदद मिली.
पढ़ें : बस्तर में बीमार सिस्टम ! जवानों की जान पर भारी लापरवाही, एक भी ट्रामा सेंटर नहीं
देहांत के बाद संगठन ने पहल करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी गीदम विकासखंड से मोहम्मद शेख रफीक से सम्पर्क किया. जिसके तहत पचास हजार रुपये अनुग्रह राशि के भुगतान के साथ ही कर्मचारी समूह बीमा की राशि तीन लाख का भुगतान करवाने की मांग की. इस पर त्वरित भुगतान किया गया. साथ ही दिवंगत शिक्षक के पुत्र के अनुकम्पा नियक्ति के लिए संगठन ने पहल हुए करते जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा से भेंट और चर्चा की. इसके बाद ही फरवरी 2020 में ही दिवंगत शिक्षक के पुत्र विलास कुमार कश्यप को भृत्य के पद पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़ेतुमनार में नियुक्त किया. इस पर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने जिला शिक्षा अधिकारी का आभार जताया.