छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा : पूर्व CM रमन का चल रहा था रोड शो, इधर नक्सलियों ने कर दी बड़ी वारदात - CM Raman's roadshow in Dantewada

दंतेवाड़ा में उपचुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बड़े नेता मौजूद हैं. इस बीच किरंदुल में रमन सिंह के रोड शो के दौरान नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी है.

CM रमन का रोड शो

By

Published : Sep 19, 2019, 7:06 PM IST

Updated : Sep 19, 2019, 7:33 PM IST

दंतेवाड़ा :चुनाव से पहले नक्सलियों ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया है. किरंदुल में कड़ी सुरक्षा के बीच पेरपा चौक के पास नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी. खास बात ये है कि किरंदुल में ही पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह सहित बीजेपी और कांग्रेस के बड़े नेता मौजूद हैं.

नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या कर दी है.

दंतेवाड़ा में उपचुनाव को देखते हुए भारी फोर्स की तैनाती के बीच नक्सलियों ने इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. नक्सलियों ने ग्रामीण पर पुलिस का मुखबिर होने का आरोप लगाते हुए हत्या की है.

पढे़ं- 8 लाख रुपए के इनामी नक्सली ने किया आत्मसमर्पण

नक्सलियों ने शव के पास पर्चे भी फेंके हैं, जिनमें लिखा है कि सरकारी पैसा लेने वालों को जन अदालत में मौत की सजा मिलनी चाहिए. पर्चों में नक्सलियों ने मृतक का नाम टिकनपाल निवासी ताती बुधराम बताया है. पर्चे में नक्सलियों की मलंगिर एरिया कमेटी का नाम है.

Last Updated : Sep 19, 2019, 7:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details