दंतेवाड़ा :चुनाव से पहले नक्सलियों ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया है. किरंदुल में कड़ी सुरक्षा के बीच पेरपा चौक के पास नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी. खास बात ये है कि किरंदुल में ही पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह सहित बीजेपी और कांग्रेस के बड़े नेता मौजूद हैं.
दंतेवाड़ा में उपचुनाव को देखते हुए भारी फोर्स की तैनाती के बीच नक्सलियों ने इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. नक्सलियों ने ग्रामीण पर पुलिस का मुखबिर होने का आरोप लगाते हुए हत्या की है.