छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बदलेम ऐड़का अभियान के तहत नक्सल प्रभावित ग्राम झिरका में पहुंचा प्रशासन - बदलेम ऐडका अभियान

दलेम ऐड़का अभियान के तहत प्रशासन ग्रामीणों के बीच पहुंच रहा है. शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है. अभियान के तहत नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम झिरका में पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची थी.

Administration team reached Naxal affected village Jhirka
नक्सल प्रभावित ग्राम झिरका में पहुंचा प्रशासन

By

Published : Jan 8, 2021, 5:37 PM IST

दंतेवाड़ा: जिले में बदलेम ऐड़का अभियान चल रहा है. अभियान के तहत नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम झिरका में पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची थी. पुलिस ने गांव वालों को शासन-प्रशासन की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम भी गांव पहुंची थी. टीम ने मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान के तहत 51 लोगों का मलेरिया टेस्ट किया. टेस्ट में 7 पॉजिटिव मरीज भी पाए गए. सभी को इलाद के लिहाज से मलेरिया किट उपलब्ध कराया गया है.

कृषि विभाग की ओर से 16 फॉर्म नलकूप योजना, 4 सोलर प्लेट के लिए ग्रामीणों से फार्म भराए गए हैं. पशुपालन विभाग के लिए 20 आवेदन मुर्गी पालन और बकरी पालन के लिए भराया गया. महिला एवं बाल विकास विभाग ने 2 मातृ वंदना योजना के आवेदन भराए हैं. उद्यानिकी विभाग ने ग्रामीणों को बीज का वितरण किया है. ग्रामीणों को हर संभव मदद दी जा रही है.

पढ़े:'अगर हथियार छोड़ते हैं नक्सली तो किसी भी मंच पर बातचीत के लिए तैयार है सरकार'

प्रशासन की योजना का मिलेगा लाभ

बस्तर संभाग में प्रशासन दूरस्थ इलाकों में शासन की योदना और ग्रामीणों को लाभ पहुंचाने में जुटा हुआ है. ग्रामीणों से रूबरू होकर उनकी समस्या पर काम किया जा रहा है. प्रशासन की टीम को अपने बीच पाकर ग्रामीण काफी उत्साहित थे. उन्होंने अपनी कई समस्याओं के बारे में अवगत कराया है. मत्स्य पालन विभाग से मछली पालन के लिए एक तालाब स्वीकृत करने की बात ग्रामीणों ने की थी. श्रम विभाग ने विकलांग व्यक्ति के लिए एक व्हीलचेयर के लिए आवेदन लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details