छत्तीसगढ़

chhattisgarh

मारजूम पहुंची प्रशासन की टीम, कहा- 'सड़क, बिजली और पानी सब की होगी व्यवस्था'

By

Published : Nov 9, 2019, 11:57 AM IST

Updated : Nov 9, 2019, 4:18 PM IST

प्रशासन की टीम मारजूम में सिविक एक्शन कार्यक्रम में शामिल हुई.

मारजूम में सिविक एक्शन कार्यक्रम

दंतेवाड़ा : प्रशासन की टीम लाल आतंक के गढ़ में पहुंची. इस दौरान मारजूम में सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. साथ ही इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन की पूरी टीम मौजूद रही. अधिकारियों ने कहा- अब यहां सड़क, बिजली और पानी सभी आसानी से पहुंचेगा.

मारजूम पहुंची प्रशासन की टीम

इस दौरान आईजी बस्तर रेंज विवेकानंद सिन्हा ने ग्रामीणों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित होने की अपील करते हुए समाज की मुख्यधारा में जुड़ने की समझाइश दी. उन्होंने नक्सलियों के बहकावे में न आने का आग्रह किया. साथ ही यह भी कहा कि नक्सली किसी का भला नहीं कर सकते और उनसे डरने की जरूरत नहीं है.

  • बता दें कि चिकपाल में राशन दुकान के जरिए ग्रामीणों को राशन सामग्री मिल रही है.
  • साथ ही गांव के लोगों को कटेकल्याण तक आने-जाने के लिए सुविधा भी दी जा रही है ताकि गांव के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके.
  • चिकपाल-कटेकल्याण में सभी लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी.
  • शासन-प्रशासन ग्रामीणों के हित के लिए हरसंभव कोशिश कर रहा है.
Last Updated : Nov 9, 2019, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details