दंतेवाड़ा: लोन वर्राटु अभियान के तहत आत्मसमर्पण करने वाले 15 दंपति का विवाह दो महीने पहले पुलिस प्रशासन ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत कराया था. पुलिस प्रशासन और महिला बाल विकास ने उन्हें विवाह संबंधित सभी सामग्री शुक्रवार को प्रदान की है. मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत पुलिस लाइन काली में पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव के नेतृत्व में संपन्न कराया गया था.
पुलिस प्रशासन के चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत लोन वर्राटु अभियान चलाया जा रहा है. जिस से प्रभावित होकर नक्सली हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में जुड़ रहे हैं. इस दौरान 15 आत्म समर्पित दंपतियों का विवाह पुलिस प्रशासन ने बड़ी धूमधाम से 14 फरवरी वैलेंटाइन डे के दिन पुलिस लाइन कॉलोनी में पूरी रीति रिवाज के साथ करवाया था.