छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

डेबिट कार्ड के जरिए 65,500 की धोखाधड़ी, ओडिशा से गिरफ्तार हुआ आरोपी

डेबिट कार्ड में फेरबदल कर आरोपी ने 65 हजार 500 की ठगी को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपी को ओडिशा से गिरफ्तार कर लिया है.

Police has arrested fraud
गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Dec 12, 2020, 4:26 PM IST

दंतेवाड़ा : एटीएम कार्ड बदलकर 65,500 रुपये की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस के गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी प्रदीप सरकार ने पैसे निकालने के लिए प्रेम कुमार की मदद की और बाद में अपने एटीएम से उसका एटीएम बदल दिया. आरोपी ने पीड़ित के एटीएम से 65,500 रुपये की धोखाधड़ी की. यह पूरी घटना दो जुलाई 2019 की है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

2 जुलाई 2019 को रधुनाथ नाग ने अपने नाती प्रेम कुमार को अपना ATM कार्ड देकर पैसे निकालने के लिए भेजा था. प्रेम कुमार को एटीएम से पैसे निकालने में परेशानी हो रही थी. उस वक्त पास खडे़ एक अज्ञात व्यक्ति ने प्रेम की सहायता की. प्रेम कुमार ने उसे अपना एटीएम कार्ड देकर 5000 रुपये निकालने को कहा. इसके बाद अज्ञात व्यक्ति ने 5000 रुपये निकालकर प्रेम कुमार को दिए. आरोपी ने चालाकी से प्रार्थी को दूसरा फर्जी एटीएम कार्ड पकड़ा दिया. आरोपी ने उसी दिन एटीएम से 35000 रुपये नगद निकाल लिए. इसके बाद आरोपी ने 30,500 रुपये अन्य बैंक खाता में एटीएम टू एटीएम ट्रांसफर कर लिए. इस तरह आरोपी ने कुल 65,500 रुपये की धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया.

पढ़ें :मजदूरों से भरा पिकअप पलटा, 20 से ज्यादा घायल, 5 की हालत गंभीर

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

घटना की जानकारी होने पर प्रार्थी रघुनाथ नाग ने 1 महीने बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी. गीदम पुलिस आरोपी की पतासाजी में जुटी थी. पुलिस को यह जानकारी मिली कि आरोपी ओडिशा में मौजूद है. पुलिस टीम बनाकर ओडिशा के लिए रवाना हो गई. पुलिस ने आरोपी प्रदीप सरकार को 8 दिसबंर 2020 को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे सीधा जेल भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details