दंतेवाड़ा : एटीएम कार्ड बदलकर 65,500 रुपये की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस के गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी प्रदीप सरकार ने पैसे निकालने के लिए प्रेम कुमार की मदद की और बाद में अपने एटीएम से उसका एटीएम बदल दिया. आरोपी ने पीड़ित के एटीएम से 65,500 रुपये की धोखाधड़ी की. यह पूरी घटना दो जुलाई 2019 की है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
2 जुलाई 2019 को रधुनाथ नाग ने अपने नाती प्रेम कुमार को अपना ATM कार्ड देकर पैसे निकालने के लिए भेजा था. प्रेम कुमार को एटीएम से पैसे निकालने में परेशानी हो रही थी. उस वक्त पास खडे़ एक अज्ञात व्यक्ति ने प्रेम की सहायता की. प्रेम कुमार ने उसे अपना एटीएम कार्ड देकर 5000 रुपये निकालने को कहा. इसके बाद अज्ञात व्यक्ति ने 5000 रुपये निकालकर प्रेम कुमार को दिए. आरोपी ने चालाकी से प्रार्थी को दूसरा फर्जी एटीएम कार्ड पकड़ा दिया. आरोपी ने उसी दिन एटीएम से 35000 रुपये नगद निकाल लिए. इसके बाद आरोपी ने 30,500 रुपये अन्य बैंक खाता में एटीएम टू एटीएम ट्रांसफर कर लिए. इस तरह आरोपी ने कुल 65,500 रुपये की धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया.