दंतेवाड़ाःगीदम नगर में बीमा करने के नाम पर फर्जी दस्तावेज बनाकर पैसे की ठगी करने वाले आरोपी को गीदम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी को लेकर गीदम थाना प्रभारी जयसिंह खुंटे ने बताया कि पीड़ित विजय शिवहरे पिता शिवदयाल शिवहरे निवासी गीदम ने गीदम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी इनोवा कार क्रमांक सीजी-18 एल 9988 का बीमा खत्म हो गया था. जिसका बीमा उन्होंने जगदलपुर के शुभम तिवारी से कराया था. शुभम ने उससे बीमा करने के नाम पर 28249 रुपये लिये थे.
वाहन एक्सीडेंट का क्लेम लेना चाहा, तब हुआ खुलासा
बीमा के नाम पर फर्जी दस्तावेज बना ठगी करने का आरोपी गिरफ्तार - arrest
वाहनों के बीमा करने के नाम पर ठगी करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वह खुद को एक बीमा कंपनी का एजेंट बताकर लोगों से ठगी करता था.
बीमा कराने के बाद जब पीड़ित के वाहन का एक्सीडेंट हुआ तब वाहन मालिक ने बीमा क्लेम करने की सोची. तब जाकर पता चला कि वाहन का बीमा हुआ ही नहीं है. कंपनी के कस्टमर केयर से बात करने के बाद उसे इस बात का पता चला. जबकि वाहन मालिक को आरोपी द्वारा बीमा के दस्तावेज भी बनाकर दिये गये थे. इसकी शिकायत पीड़ित ने गीदम थाने में की थी. मामला दर्ज होने के बाद गीदम पुलिस की टीम मामले की तफ्तीश में जुट गई. आरोपी शुभम तिवारी को पुलिस ने जगदलपुर से 18 अगस्त की देर शाम गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उसे 19 अगस्त को अग्रिम कार्यवाही के लिए न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया.