छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में होटल महिला मैनेजर के साथ अश्लील बातें करने वाला आरोपी गिरफ्तार - दंतेवाड़ा में होटल हिलटॉप की महिला मैनेजर

दंतेवाड़ा पुलिस ने होटल हिलटॉप की महिला मैनेजर के साथ अश्लील बातें करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है.

accused arrested
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 11, 2022, 7:55 AM IST

Updated : May 11, 2022, 12:07 PM IST

दंतेवाड़ा:दंतेवाड़ा में होटल हिलटॉप की महिला मैनेजर के साथ अश्लील बातें करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. महिला मैनेजर ने बचेली थाने में लिखित शिकायत की थी. इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें:बलरामपुर में रिश्ता हुआ तार-तार: भसुर ने छोटे भाई की पत्नी के साथ जबरन किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

पूरी घटना:09 मई को पीड़िता ने थाना में जाकर शिकायत दर्ज कराई. बचेली के एक होटल में महिला मैनेजर है. 9 मई के दोपहर करीबन 3 बजे अपने घर में थी. तभी होटल का स्टाफ ने उसके मोबाइल पर फोन किया. फोन पर स्टॉफ ने बताया कि कस्टमर होटल रूम के संबंध में बात करना चाहता है. पीड़िता फोन से उस कस्टमर से बात की तो कस्टमर ने कहा रूम मिलेगा. मैनेजर हां बोली. तब कस्टमर रूम सर्विस के नाम पर लड़की की व्यवस्था करने की आपत्तिजनक बाते करने लगा तो मैनेजर फोन काट दिया. तुरंत होटल पहुंची, जहां पर कस्टमर आरोपी रोहित साहू मिला. मैनेजर को दोबारा रूम और लड़की की व्यवस्था करने को लेकर बोलने लगा. कोई नहीं हो तो तुम चलो कहके महिला मैनेजर का हाथ पकड़कर जबरदस्ती करने और विरोध करने पर अश्लील गाली गलौज करने लगा.

शिकायतकर्ता महिला मैनेजर के आवेदन पर बचेली पुलिस ने केस दर्ज किया. जिसके आधार पर आरोपी रोहित कुमार साहू को तत्काल गिरफ्तारी के लिए छानबीन शुरू कर दी. आरोपी रोहित कुमार साहू को हिरासत में लेकर बचेली पुलिस ने पूछताछ की. आरोपी ने जुर्म कबूल किया.

Last Updated : May 11, 2022, 12:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details