दंतेवाड़ा : जिले में आज 8 लाख के इनामी नक्सली ने आत्मसमर्पण किया है. इस नक्सली का नाम प्रदीप उर्फ भिमा कुंजाम है, जो प्लाटून नंबर 24 का डिप्टी कमांडर है. इस नक्सली की पत्नी 2019 में पकड़ी गई थी जिसके बाद तबीयत खराब और नक्सलियों के खराब रवैये के कारण उसने आज आत्मसमर्पण कर मुख्य धारा में जुड़कर सरकार की मदद करने की बात कही है.
इस नक्सली ने सर्चिंग के दौरान पुलिस और सीआरपीएफ की मदद ली और उनकी सहायता से जिला मुख्यालय में खुद आत्मसमर्पण किया. ये नक्सली बहुत सारी बड़ी घटनाओं में शामिल था. नक्सली कई ट्रैप में और ट्रेनिंग में भी माहिर है इसलिए इस नक्सली पर 8 लाख का इनाम भी घोषित था. इधर सरेंडर किए जाने के बाद उसने कई सारी जानकारियां पुलिस को दी है.
पढ़ें- दंतेवाड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, इनामी नक्सली गिरफ्तार