दंतेवाड़ा:जिले में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर हुआ है. मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से 2 हथियार, 2kg का IED और अन्य नक्सल सामग्री मिली है. नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सुरक्षाबल के जवान सर्चिंग पर निकले थे, इसी दौरान नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें सुरक्षाबलों को सफलता मिली है.
दंतेवाड़ा में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में नक्सली ढेर
दरअसल नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत DRG और पुलिस बल की पार्टी सुबह साढ़े 7 बजे सर्चिंग पर निकली थी. मुखबिरों के सूचना के आधार पर जवानों को ऑपरेशन के लिए भेजा गया था. इसी दौरान मुस्तलनर के जंगल में आधे घंटे जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चली. मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों के जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया. दंतेवाड़ा SP अभिषेक पल्लव ने मुठभेड़ की पुष्टि की है.
मारे गए नक्सली का शव भी जवानों ने अपने कब्जे में ले लिया है. मृतक नक्सली की पहचान रामचंद्र कडती के रूप में की गई है. रामचंद्र कडती जनमिलिशिया मेम्बर था. घटनास्थल से 2 हथियार, 2kg का IED और अन्य नक्सल सामग्री बरामद की गई है.
कोरोना से 8 नक्सलियों की मौत कई संगठन छोड़कर भागे: दंतेवाड़ा एसपी
नक्सलियों पर कोरोना का कहर
बुधवार को दंतेवाड़ा जिले में गंगालूर-बीजापुर क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों की बीच मुठभेड़ हुई थी. जवानों ने मुठभेड़ के दौरान नक्सली कैंप को ध्वस्त कर दिया था. नक्सली कैंप से नक्सल सामग्री बरामद हुए. बरामद सामानों में एक पत्र शामिल है. इस पत्र को एक नक्सली लीडर ने लिखा है. इसमें कोरोना संक्रमण के कारण 8 नक्सलियों की मौत होने की बात सामने आई है. दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने इसकी पुष्टि की है.