दंतेवाड़ा:कुआकोंडा ब्लॉक के हितावर में रहने वाली 88 वर्षीय सुंदर देवी ने कोरोना से जंग जीत ली है. कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होकर 88 वर्षीय दादी ने स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन को उनकी सेवा और ख्याल रखने के लिए धन्यवाद दिया है.
दंतेवाड़ा के सुदूर अंचल कुआकोंडा के हितावर गांव की 88 वर्षीय सुंदर देवी ने कोरोना को मात दे दी है. उन्होंने मामूली लक्षण थे, जिसे देखते हुए 17 अप्रैल को बुजुर्ग की कोरोना जांच की गई थी. जिसमें उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
महाराष्ट्र : 103 वर्ष के इस बुजुर्ग ने जीती कोरोना से जंग
होम आइसोलेशन में रहकर कराया इलाज
संक्रमित होने का पता चलने के बाद उन्होंने होम आइसोलेशन में रह कर ही अपना उपचार कराया. होम आइसोलेशन के चिकित्सक दल ने उनका विशेष ध्यान रखा. डॉक्टर्स ने प्रतिदिन उनका समय पर तापमान और ऑक्सीजन लेवल रिकार्ड किया.उनके खाने और दवाइयों का विशेष ध्यान रखा गया. जिसके परिणाम स्वरूप सुंदर देवी आज पूरी तरह स्वस्थ है. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है.