दंतेवाड़ा : पुलिस ने सोमवार को एक यात्री बस से 50 नग डेटोनेटर के साथ चार लोगों को हिरासत में लिया है. आरोपी डेटोनेटर आंध्रप्रदेश से कटेकल्याण इलाके में लेकर जा रहे थे. आशंका जताई जा रही है कि दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में इस डेटोनेटर का दुरुपयोग नक्सली करने के लिए ला रहे थे. हालांकि पुलिस अभी मामले में किसी तरह का खुलासा करने से बच रही है.
जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर एक यात्री बस को कटेकल्याण थाने क्षेत्र में रोककर तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान 50 नग डेटोनेटर और अन्य सामग्रियां बरामद की गई. साथ ही वाहन में सवार चार संदिग्ध लोगों को भी हिरासत में लिया गया है. ये चार लोग कौन हैं और डेटोनेटर लेकर कहां जा रहे थे, आदि के संबंध में अभी पुलिस खुलासा करने से बच रही है.