छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा: 2 इनामी समेत 5 नक्सलियों ने किया मुख्यधारा से जुड़ने का फैसला - नक्सली आत्मसमर्पण

सरेंडर करने वाले नक्सलियों में से मड़कम देवा पर 1 लाख का रूपए का ईनामी था. इसके अलावा मड़कम मासा(जनमिलिशिया सदस्य), सोना हेमला(ग्राम कमेटी सदस्य), सुकड़ा मंडावी(जनमिलिशिया सदस्य), धुर्वा सोरी(संघम सदस्य) समर्पित नक्सलियों में शामिल हैं.

5 Naxalites surrendered in Dantewada
दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने किया समर्पण

By

Published : Dec 26, 2019, 6:04 PM IST

Updated : Dec 26, 2019, 8:01 PM IST

दन्तेवाड़ा: पुलिस को गुरूवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है. निलावाया के क्षेत्रों से 2 इनामी समेत 5 नक्सलियों ने पुलिस अधिक्षक के समक्ष आत्मसमर्पण किया है. समर्पण करने वाले सभी नक्सली मलंगीर एरिया में सक्रिय थे.

2 इनामी समेत 5 नक्सलियों ने किया मुख्यधारा से जुड़ने का फैसला

समर्पित नक्सलियों में मड़कम देवा पर 1 लाख का रूपए का ईनामी था. इसके अलावा मड़कम मासा(जनमिलिशिया सदस्य), सोना हेमला(ग्राम कमेटी सदस्य), सुकड़ा मंडावी(जनमिलिशिया सदस्य), धुर्वा सोरी(संघम सदस्य) समर्पित नक्सलियों में शामिल हैं.

जानकारी के मुताबिक पोटाली पुलिस कैंप खुलते ही आसपास के नक्सलियों में दहशत का महौल है. यही कारण है कि क्षेत्र के नक्सली लगातार समर्पण कर रहे हैं. पुलिस अधिक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि नवीन केम्प खुलते ही पोटाली समेत आसपास के गांव में विकास हो रहा है. यही वजह है कि जो नक्सली या नक्सली संगठन से जुड़े हुए हैं, वो समर्पण कर मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं.

डीडी न्यूज़ पत्रकार हमले में शामिल नक्सली

पुलिस अधिक्षक ने अपील की है कि जो भी नक्सली सरेंडर करने चाहते हों वो सरेंडर कर मुख्य धारा से जुड़े और गांव के विकास में हाथ बढ़ाएं. एसपी ने बताया कि 'समर्पण करने वाले नक्सलियों में मड़कम देवा 1 लाख का इनामी नक्सली है जो नीलावाया में डीडी न्यूज़ के पत्रकार पर हुए हमले में शामिल था इसके अलावा अन्य बड़ी वारदातों को भी वह अंजाम दे चुका है. लेकिन पुलिस के बढ़ते दबाव और पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर और नक्सलियों के प्रताड़ना से तंग आकर उसने अपने अन्य चार साथियों के साथ आत्मसमर्पण किया है. फिलहाल सरेंडर करने वाले नक्सलियों को 10-10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने के साथ जल्द ही पुनर्वास का लाभ दिया जाएगा.

Last Updated : Dec 26, 2019, 8:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details