दंतेवाड़ा: डीआरजी और सीआरपीएफ के जवानों ने अलग-अलग थाना इलाके से एक इनामी सहित कुल 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. दंतेवाड़ा के एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि थाना अरनपुर, गीदम और कुआकोंडा जैसे इलाकों में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सर्चिंग ऑपरेशन किया जा रहा है. कुआकोंडा डीआरजी और सीआरपीएफ 195 बटालियन की संयुक्त कार्रवाई में एटेपाल जियाकोडता पहाड़ी जंगलों में तीन संदिग्ध लोगों को घेराबंदी कर पकड़ा गया.
पुलिस की पूछताछ में उन्होंने बताया कि लंबे समय से जन मिलिशिया सदस्य के रूप में नक्सलियों के संगठन से जुड़कर बैनर पोस्टर लगाने और पुलिस की रेकी करने का काम कर रहे हैं. उन्होंने पटाखे फोड़ने का काम करने की बात भी कबूल की है. पुलिस को नक्सलियों के पास से बैनर पोस्टर और कुछ पटाखे मिले हैं. सभी सामाग्री को बरामद कर लिया गया है.
बीजापुर: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, जनताना सरकार अध्यक्ष जग्गू हेमला गिरफ्तार
1 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार