छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा मुठभेड़ में नीलावाया कांड का मास्टरमाइंड संतोष मरकाम ढेर, 5 लाख का था इनाम - 2018 विधानसभा चुनाव

दंतेवाड़ा में रविवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ (police-naxalites encounter) हुई. इस एनकाउंटर में 5 लाख का इनामी नक्सली संतोष मरकाम मारा गया है. एसपी अभिषेक पल्लव (SP Abhishek Pallav) ने इसकी पुष्टि की है. संतोष मरकाम नीलावाया नक्सली कांड का मास्टरमाइंड था. इस घटना में दूरदर्शन का एक कमैरामैन शहीद हो गया था.

5-lakh-rewarded-naxalite-killed-in-police-naxalite-encounter-at-dantewada
दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव

By

Published : Jun 27, 2021, 5:25 PM IST

Updated : Jun 27, 2021, 7:43 PM IST

दंतेवाड़ा:डीआरजी(DRG) जवानों ने पांच लाख के इनामी नक्सली को ढेर करने में सफलता हासिल की है. रविवार को पोरदेम के जंगलों (forest of pordem) में जवानों और नक्सलियों (naxalite encounter) के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान जवानों ने 5 लाख के इनामी नक्सली संतोष मरकाम (Naxalite Santosh Markam) को मार गिराया है. एसपी अभिषेक पल्लव (SP Abhishek Pallav) ने इस बात की पुष्टि की है. नीलावाया की घटना को नक्सली संतोष मरकाम ने अंजाम दिया था.

मास्टरमाइंड संतोष मरकाम ढेर

एसपी ने बताया कि कोटेम और नीलावाया (Nilawaya Naxalite incident) के जंगलों में बड़े नक्सली लीडर्स के होने की सूचना पुलिस को मिली थी. सूचना मिलने के बाद डीआरजी की टीम सर्चिंग के लिए निकली हुई थी. इस दौरान जवानों का सामना नक्सलियों से हो गया. दोनों तरफ से फायरिंग के दौरान जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया. जवानों ने घटना स्थल से नक्सली का शव बरामद कर लिया है.

तेलंगाना स्टेट कमेटी के सचिव और 40 लाख के इनामी नक्सली हरिभूषण की कोरोना से मौत

जवानों ने घटनास्थल से पिस्टल, पिट्ठू और अन्य नक्सल सामग्री बरामद की है. नक्सली की शिनाख्त मलंगर एरिया कमेटी मेंबर संतोष मरकाम के रूप में की गई है. संतोष पर शासन ने 5 लाख का इनाम घोषित किया है. मारे गए नक्सली के खिलाफ अरनपुर थाने में 25 से ज्यादा केस दर्ज है. 2018 विधानसभा चुनाव के दौरान नीलावया में एंबुश विस्फोट में 3 जवान और दूरदर्शन का एक कैमरामैन शहीद हो गया था. इस घटना का मास्टरमाइंड संतोष मरकाम था.

कोरोना का शिकार हो रहे नक्सली

40 लाख के इनामी नक्सली और तेलंगाना स्टेट कमेटी के सचिव हरिभूषण ने भी कोरोना और फूड प्वॉइजनिंग से दम तोड़ दिया. नक्सली लीडर हरिभूषण तेलंगाना के महबूबाबाद जिले के कोट्टागुडा क्षेत्र के मारिगुडा गांव का रहने वाला था. 1995 में पीपुल्स वॉर गुरिल्ला में शामिल हुआ था. जिसके बाद से पिछले कई वर्षों से बस्तर के बीजापुर जिले के पामेड़ इलाके में वह सक्रिय था. उसकी सक्रियता को देखते हुए उसे तेलंगाना स्टेट कमेटी के सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई थी.

Last Updated : Jun 27, 2021, 7:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details