छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लोन वर्राटू अभियान: 96 इनामी समेत अबतक 363 नक्सलियों ने डाले हथियार

दंतेवाड़ा में एक इनामी समेत 4 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण (Naxalites surrendered in dantewada) किया है. सभी ने लोन वर्राटू(Lon Varratu campaign) के तहत आत्मसमर्पण किया है. जिले में लोन वर्राटू के तहत अबतक 96 इनामी समेत अबतक 363 नक्सलियों ने हथियार डाले हैं.

Lon Varratu campaign
लोन वर्राटू अभियान

By

Published : Jun 7, 2021, 9:57 PM IST

Updated : Jun 8, 2021, 2:40 PM IST

दंतेवाड़ा: एक साथ 4 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण (Naxalites surrendered in dantewada) कर दिया है. आत्मसमर्पित नक्सलियों में एक एक लाख का इनामी नक्सली भी शामिल है. इनामी नक्सली का नाम बोटी उर्फ भीमा है जो मिलिशिया कमांडर के रूप में काम कर रहा था. भीमा के अलावा मिलिशिया डिप्टी कमांडर ध्रुवा कुंजाम, जनमिलिशिया सदस्य बुधराम उर्फ गुड्डू तामो और जन मिलिशिया सदस्य सोमडु ने आत्मसमर्पण किया है.

दंतेवाड़ा जिले में लोन वर्राटू अभियान (Lon Varratu campaign) के तहत अबतक 96 इनामी सहित कुल 363 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. दंतेवाड़ा जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत दरभा डिवीजन के मलंगीर एरिया कमेटी के नक्सल संगठन में काम कर रहे 4 सक्रिय नक्सलियों ने सोमवार को लोन वर्राटू अभियान और छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास योजना से प्रभावित होकर समाज की मुख्यधारा से जुड़ने का फैसला लिया है. नक्सलियों ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव दंतेवाड़ा के सामने किरंदुल थाना में आत्मसमर्पण किया है.

दंतेवाड़ा : 500 ग्रामीणों के साथ पहुंचे 4 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

363 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

बीते 10 महीने से दंतेवाड़ा जिले के कई गांवों में नक्सली संगठन में सक्रिय सदस्यों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए लोन वर्राटू अभियान चलाया जा रहा है. इससे बड़ी संख्या में माओवादी आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं. अबतक लोन वर्राटू अभियान के तहत 96 इनामी सहित कुल 363 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है.

Last Updated : Jun 8, 2021, 2:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details