छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा: अरनपुर-नीलावाया मार्ग पर 30 किलो का IED बरामद - नक्सलियों ने लगाया था 30 किलो का आईईडी

दंतेवाड़ा में निर्माणाधीन अरनपुर-नीलावाया मार्ग पर सुरक्षाबलों ने नक्सलियों द्वारा लगाए गए 30 किलो के आईईडी को बरामद किया है. सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों ने आईईडी प्लांट किया था.

30-kilo-ied-recovered-by-security-forces-in-dantewada
नक्सलियों के लगाए गए 30 किलो का IED बरामद

By

Published : Jan 20, 2021, 12:30 PM IST

दंतेवाड़ा: नक्सलियों के खिलाफ एक बार फिर सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. निर्माणाधीन अरनपुर-नीलावाया मार्ग पर सुरक्षाबलों ने नक्सलियों द्वारा लगाए गए 30 किलो के आईईडी को बरामद किया है. सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों ने आईईडी प्लांट किया था.

सुरक्षाबलों ने बड़ा हादसा टालते हुए 30 किलो का आईईडी डिफ्यूज किया. नीलावाया मार्ग पर पहले भी नक्सली अपनी नापाक मंसूबों को अंजाम देते रहे हैं. इसी मार्ग पर नक्सलियों के हमले में दूरदर्शन के कैमरामैन और 3 जवान शहीद हुए थे.

दंतेवाड़ा: नक्सलियों के लगाए गए 3 IED बरामद

कुछ दिन पहले दंतेवाड़ा में ही 3 IED हुए थे बरामद

13 जनवरी को दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के लगाए गए 5-5 किलो के 3 IED बरामद किए थे. साथ ही 3000 मीटर बिजली के तार भी बरामद किए गए थे. जवानों ने मुखबिर की सूचना पर ये कार्रवाई की थी.

बीजापुर: बेचापाल सड़क से 100 मीटर की दूरी पर बम ब्लास्ट

बीजापुर में जवानों को नुकसान पहुंचाने किया था बम प्लांट

बीते 13 जनवरी को बीजापुर के बेचापाल सड़क से 100 मीटर की दूरी पर बम ब्लास्ट हुआ था. नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाने के लिए बम प्लांट किया था, लेकिन सुअर का पैर स्विच पर पड़ने से ये ब्लास्ट हुआ था. सुरक्षाबल के जवान सुरक्षित बच गए थे. इस दौरान मौके से 50 किलो का स्पाइक भी बरामद किया गया था.

नारायणपुरः IED ब्लास्ट में 2 जवान घायल, इलाज जारी

12 जनवरी को IED ब्लास्ट में 2 जवान हुए थे घायल

मंगलवार यानी 12 जनवरी को नारायणपुर के अबूझमाड़ में नक्सलियों के लगाए प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से 2 जवान घायल हो गए थे. ओरछा के बटुमपारा इलाके में चल रहे सड़क निर्माण कार्य में जवानों को सुरक्षा के लिए लगाया गया था. इसी दौरान नक्सलियों ने आईईडी बलास्ट किया, जिसमें 2 जवान घायल हो गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details