दंतेवाड़ा :दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा के बेटे दीपक कर्मा का गुरुवार को कोरोना से निधन हो गया. दीपक कर्मा के अंतिम संस्कार में पहुंचे 32 लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया था. इनमें से 3 लोगों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
कोविड नियमों का पालन करते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कर्मा परिवार सहित कुल 32 लोगों का कोरोना जांच. जिसकी रिपोर्ट आज स्वास्थ विभाग ने दी. 32 लोगों में से 3 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनको स्वास्थ विभाग की टीम ने होम क्वॉरेंटाइन होने को कहा है. दीपक कर्मा की अंत्येष्टि में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, सांसद दीपक बैज, बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी सहित कई कांग्रेस के नेता शामिल थे.
कोविड नियमों का पालन कर किए अंतिम दर्शन
दंतेवाड़ा बस्तर टाइगर महेंद्र कर्मा और दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा के सबसे बड़े बेटे दीपक कर्मा गुरुवार को कोरोना की जंग हार गए. उनका पार्थिव शरीर उनके गृह ग्राम फरसपाल लाया गया जहां उनके परिजनों ने कोविड नियमों का पालन करते हुए PPE किट पहनकर उनके अंतिम दर्शन किए. डॉक्टरों की टीम की उपस्थिति में कोरोना नियमों को पालन करते हुए पीपीटी किट पहनकर 12 साल के बेटे आयुष ने अपने पिता के शव को मुखाग्नि दी. कोरोना संक्रमण को देखते हुए मां देवती कर्मा और पत्नी रमा कर्मा को दूर रखा गया.