दंतेवाड़ा: बस्तर में चलाए जा रहे नक्सल उन्नमूलन अभियान के तहत पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है. दंतेवाड़ा पुलिस ने 1 इनामी सहित 3 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को मुखबिर से नक्सलियों के चिकपाल और कलेपाल के जंगलों में होने की सूचना मिली थी.
दंतेवाड़ा: सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, 1 इनामी सहित तीन नक्सली गिरफ्तार - दंतेवाड़ा की खबर
दंतेवाड़ा में पुलिस ने सर्चिंग के दौरान 1 इनामी सहित 3 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली IED बम लगाने, लूटपाट करने जैसे कई बड़ी घटनाओं में शामिल रह चुके हैं.
मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को कटेकल्याण पुलिस और DRG के जवानों को चिकपाल और कलेपाल के जंगलों लिए रवाना किया गया था. जवानों को देखकर नक्सली जंगल की ओर भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया.
कई वारदातों में शामिल थे तीनों नक्सली
गिरफ्तार इनामी नक्सली का नाम पांडू मड़ावी बताया जा रहा है जो डब्बा क्षेत्र में डीकेएमएस का अध्यक्ष था. पांडू मड़ावी पर छत्तीसगढ़ सरकार ने 1 लाख का इनाम घोषित किया था. गिरफ्तार नक्सली लंबे समय से नक्सल संगठन से जुड़कर काम कर रहे थे. गिरफ्त में आए सभी नक्सलियों पर आगजनी, IED लगाने और लूटपाट करने का आरोप है. सभी नक्सलियों को न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है.