छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा: नक्सलियों के लगाए गए 3 IED बरामद - दंतेवाड़ा नक्सली

दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के लगाए गए 5-5 किलो के 3 IED बरामद किए हैं. साथ ही 3000 मीटर बिजली के तार भी बरामद किए गए हैं. जवानों ने मुखबिर की सूचना पर ये कार्रवाई की है.

3 IED recovered by Security forces in dantewada
नक्सलियों के लगाए गए 3 IED बरामद

By

Published : Jan 13, 2021, 10:12 AM IST

दंतेवाड़ा: नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेरने में जिला पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. सर्चिंग के दौरान सुरक्षाबल के जवानों ने नक्सली द्वारा डंप किए गए 5-5 किलो के 3 IED बरामद किए हैं. इसके साथ ही 3000 मीटर बिजली के तार भी बरामद किए गए हैं. जवानों ने मुखबिर की सूचना पर ये कार्रवाई की है.

DRG और CAF के जवानों को मिली बड़ी कामयाबी

एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. मुखबिर की सूचना के आधार पर ही DRG और CAF के जवानों को मौके पर सर्चिंग के लिए रवाना किया गया. एसपी ने बताया कि चिकपाल और मारजूम के बीच 3 IED सहित विस्फोटक सामग्री डंप किए गए थे.

नारायणपुरः IED ब्लास्ट में 2 जवान घायल, इलाज जारी

12 जनवरी को IED ब्लास्ट में 2 जवान हुए थे घायल

मंगलवार यानी 12 जनवरी को नारायणपुर के अबूझमाड़ में नक्सलियों के लगाए प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से 2 जवान घायल हो गए थे. ओरछा के बटुमपारा इलाके में चल रहे सड़क निर्माण कार्य में जवानों को सुरक्षा के लिए लगाया गया था. इसी दौरान नक्सलियों ने आईईडी बलास्ट किया, जिसमें 2 जवान घायल हो गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details