दंतेवाड़ा: नाबालिग लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. नाबालिग के परिजनों ने बचेली थाने में इस संबंध में कोस दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने मामले में 3 आरोपी मनकू मरकाम, अंकित कश्यप और रवि मरकाम को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी गीदम के रहने वाले हैं. आरोपियों के खिलाफ नाबालिग के परिजनों की शिकायत पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.