छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, 27 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण - 27 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. यहां छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के दिन 27 नक्सलियों ने माओवाद के रास्ते को छोड़कर मुख्यधारा में लौट आए हैं. 27 नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है, सरेंडर करने वाले नक्सलियों में से पांच नक्सलियों पर 1-1 लाख का इनाम था.

27-naxalites-surrender-in-dantewada
27 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

By

Published : Nov 1, 2020, 2:30 PM IST

Updated : Nov 2, 2020, 11:52 AM IST

दंतेवाड़ा:नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान में सुरक्षाकर्मियों को बड़ी सफलता मिली है. जिले में चलाए जा रहे लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर 27 नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष सरेंडर किया है.

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के मौके पर रविवार को पुलिस के समक्ष 27 नक्सलियों ने सरेंडर किया. सरेंडर करने वाले 27 नक्सलियों में से 5 नक्सलियों के ऊपर 1-1 लाख रुपए का इनाम था.

27 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण


27 नक्सलियों ने किया सरेंडर

मामले की जानकारी देते हुए दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि अभियान के तहत गांव-गांव में बैनर, पोस्टर के जरिए नक्सलियों से आत्मसमर्पण के लिए अपील की जा रही थी, जिसके फलस्वरूप रविवार को 1 - 1 लाख रुपये के 5 ईनामी, 2 स्थायी वारंटी नक्सली समेत 27 नक्सलियों ने सेकेंड इन कमांड सौरभ कुमार, डिप्टी कमाण्डेन्ट पूरनमल, उप पुलिस अधीक्षक शिल्पा साहू के समक्ष थाना बारसूर में आत्मसमर्पण किया है.

लोन वर्राटू अभियान में अब तक 117 नक्सलियों ने किया सरेंडर

एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि 4 महीने पहले शुरू किए गए लोन वर्राटू अभियान से पुलिस को सफलता मिल रही है. विगत 4 माह में 45 ईनामी सहित 177 माओवादियों ने नक्सलवाद को अलविदा कहा है.

दंतेवाड़ा एसपी ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सली अतिसंवेदनशील क्षेत्रों से सम्बन्ध रखते है. उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सलियों के खिलाफ कई मामले दर्ज है. सभी समर्पित नक्सलियों को 10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दिया दी गई.

Last Updated : Nov 2, 2020, 11:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details