दंतेवाड़ा: रविवार रात आकाशीय बिजली (Lightning) गिरने से 25 मवेशियों की मौत हो गई. घटना गदापाल रावत पारा (Gadapal Rawat Para) की है. जिसके बाद तुरंत बाद पशु चिकित्सालय विभाग (veterinary department) की टीम घटनास्थल पर पहुंची और सभी मवेशियों का पोस्टमार्टम (Postmortem of cattle) किया और पंचनामा तैयार किया गया. जिससे जिला प्रशासन की ओर से मवेशियों के मालिक को उसका मुआवजा दिलाया जा सके.
25 मवेशियों का पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्रशासन को भेजा गया