छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में आकाशीय बिजली गिरने से 25 मवेशियों की मौत - 25 cattle died Dantewada

दंतेवाड़ा के गदापाल रावत पारा में आकाशीय बिजली गिरने से 25 मवेशियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पशु चिकित्सालय विभाग ने मवेशियों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्रशासन को भेजा है.

lightning-in-dantewada
आकाशीय बिजली

By

Published : Sep 27, 2021, 3:32 PM IST

दंतेवाड़ा: रविवार रात आकाशीय बिजली (Lightning) गिरने से 25 मवेशियों की मौत हो गई. घटना गदापाल रावत पारा (Gadapal Rawat Para) की है. जिसके बाद तुरंत बाद पशु चिकित्सालय विभाग (veterinary department) की टीम घटनास्थल पर पहुंची और सभी मवेशियों का पोस्टमार्टम (Postmortem of cattle) किया और पंचनामा तैयार किया गया. जिससे जिला प्रशासन की ओर से मवेशियों के मालिक को उसका मुआवजा दिलाया जा सके.

25 मवेशियों का पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्रशासन को भेजा गया

जिला पशु चिकित्सालय विभाग के डॉक्टर मालवीय ने बताया कि बीती रात गाज गिरने से 25 मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद सुबह पशु चिकित्सालय विभाग की टीम पहुंची और सभी मवेशियों का पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार कर जिला प्रशासन को भेजा गया.

वहीं ग्रामीणों को समझाइश दी गई थी. समझाइश में कहा गया है कि बारिश के दिनों में मवेशियों को जंगलों में अकेले ना छोड़े और ना ही मवेशियों को पेड़ के नीचे बांधे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details