दंतेवाड़ा :जिले में 2 मई से 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के सभी लोगों का टीकाकरण प्रारंभ हो चुका है. अब तक जिले में चार केंद्रों में टीकाकरण किया जा रहा है. दंतेवाड़ा के आंवराभाटा स्थित प्राथमिक बालक शाला और गीदम, कुआंकोंडा, कटेकल्याण के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण की प्रक्रिया जारी है. लोगों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर दीपक सोनी ने 2 और केंद्र बढ़ा दिए हैं.
सीजी टीका एप के जरिए रजिस्ट्रेशन कराकर लोग टीकाकरण के लिए जा रहे हैं. उन्हें सुविधा उपलब्ध कराने के लिए दीपक सोनी ने किरंदुल और बड़े गुडरा में 2 नए केंद्र बनाने का फैसला लिया है. अंबेडकर भवन किरंदुल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़े गुडरा में वैक्सीनेशन किया जाएगा. जिले के सभी केंद्रों में टीकाकरण से पूर्व सीजी टीका वेब पोर्टल में पंजीयन कराना होगा.
जानिए कैसे करें CG Teeka एप पर रजिस्ट्रेशन
सीजी टीका एप पर रजिस्ट्रेशन
कलेक्टर ने कहा कि सरकार का सीजी टीका वेबपोर्टल यहां के लोगों की सामाजिक और भौगोलिक परिस्थिति को ध्यान में तैयार किया गया है. लोगों को टीकाकरण के लिए किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसका पूरा ध्यान रखा गया है. छत्तीसगढ़ सरकार की इस अभिनव पहल से लोगों को अब कोरोना का टीका लगवाने के लिए लम्बी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा.
कलेक्टर ने टीकाकरण कराने की अपील की
सीजी टीका वेब पोर्टल में पंजीयन के लिए लिंक http://cgteeka.cgstate.gov.in/user-registration पर जानकारी अपलोड करनी होगी. पंजीयन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद संबंधित व्यक्ति को टीकाकरण के स्थान और समय की जानकारी एसएमएस के जरिए मिल जाएगी. जिस केंद्र का अपॉइंटमेंट मिलेगा, टीकाकरण वहीं किया जाएगा. सभी केंद्रों में प्रतिदिन 120 लोगों का टीकाकरण किया जा सकेगा. वैक्सीन की उपलब्धता के आधार पर अन्य केंद्र भी स्थापित करने की रणनीति बनाई गई है. कलेक्टर दीपक सोनी ने दोनों नए टीकाकरण केंद्रों की जानकारी और लोगों से टीकाकरण करवाने की अपील की है.