दंतेवाड़ा: मुठभेड़ में DRG के जवानों ने दो इनामी नक्सलियों को ढेर कर दिया है. पुलिस को बड़ेगुडरा कवासी पारा में कटेकल्याण एरिया कमेटी के बड़े लीडरों के आने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर DRG की टीम को रवाना किया गया था. बड़ेगुडरा कवासी के जगंल में नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हो गई. दोनों ओर से करीब आधे घंटे फायरिंग चली. जवानों ने दो खूंखार नक्सलियों को मार गिराया है.
मारे गए नक्सली में डिप्टी कमांडर शामिल
मारे गए नक्सली में कटेकल्याण एरिया कमेटी का डिप्टी कमांडर शामिल है, जिसका नाम हड़मा बताया जा रहा है. हड़मा के ऊपर 3 लाख रुपये का इनाम घोषित था. दूसरा जनमिलिशिया कमांडर बताया जा रहा है. जिसके ऊपर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित था.