छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में 2 इनामी नक्सली ढेर - दंतेवाड़ा न्यूज

दंतेवाड़ा के बड़ेगुडरा कवासी के जगंल में सुरक्षाबल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. जवानों ने 2 इनामी नक्सलियों को मार गिराया है.

2 naxalites killed in Dantewada
दंतेवाड़ा में 2 इनामी नक्सली ढेर

By

Published : Mar 20, 2021, 5:19 PM IST

Updated : Mar 20, 2021, 7:26 PM IST

दंतेवाड़ा: मुठभेड़ में DRG के जवानों ने दो इनामी नक्सलियों को ढेर कर दिया है. पुलिस को बड़ेगुडरा कवासी पारा में कटेकल्याण एरिया कमेटी के बड़े लीडरों के आने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर DRG की टीम को रवाना किया गया था. बड़ेगुडरा कवासी के जगंल में नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हो गई. दोनों ओर से करीब आधे घंटे फायरिंग चली. जवानों ने दो खूंखार नक्सलियों को मार गिराया है.

दंतेवाड़ा में 2 इनामी नक्सली ढेर

मारे गए नक्सली में डिप्टी कमांडर शामिल

मारे गए नक्सली में कटेकल्याण एरिया कमेटी का डिप्टी कमांडर शामिल है, जिसका नाम हड़मा बताया जा रहा है. हड़मा के ऊपर 3 लाख रुपये का इनाम घोषित था. दूसरा जनमिलिशिया कमांडर बताया जा रहा है. जिसके ऊपर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित था.

दंतेवाड़ाः 3 इनामी समेत 13 नक्सलियों ने किया सरेंडर

जंगल की आड़ लेकर भागे नक्सली

मुठभेड़ के बाद सर्चिंग के दौरान मौके से एक 9 एमएम की पिस्टल, एक देसी कट्टा, नक्सली साहित्य, टिफिन बम और अन्य नक्सल सामग्री बरामद की गई है. एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि मौके से और भी बड़े नक्सली लीडर जंगलों की आड़ लेकर भागने में कामयाब हो गए. दो इनामी नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि एसपी अभिषेक पल्लव ने की हैं.

Last Updated : Mar 20, 2021, 7:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details