छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भीमा मंडावी हत्याकांड में शामिल नक्सली गिरफ्तार - दंतेवाड़ा न्यूज

कटेकल्याण एरिया में सक्रिय दो इनामी हार्डकोर नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली गुड्डी मंडावी विधायक भीमा मंडावी हत्याकांड में शामिल था.

2 naxalites arrested from Telangana
2 नक्सली गिरफ्तार

By

Published : Feb 16, 2021, 7:36 PM IST

दंतेवाड़ा:डीआरजी के जवानों ने कटेकल्याण एरिया में सक्रिय दो इनामी हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. एक नक्सलीभीमा मंडावी हत्याकांड में शामिल था. नक्सली गुड्डी मंडावी पर 8 लाख रुपये का इनाम है. नक्सलियों को तेलंगाना के पेनईगुड़ा में घेराबंदी कर पकड़ा गया.

भीमा मंडावी हत्याकांड में शामिल नक्सली गिरफ्तार

मुखबिर की सूचना पर दंतेवाड़ा डीआरजी के जवानों की टीम गठित की गई थी. एसपी अभिषेक पल्लव के निर्देश पर टीम को तेलंगाना रवाना किया गया. मुखबिर के बताये स्थान का घेराबंदी कर सर्चिंग की गई. जवानों ने कार्रवाई करते हुए दोनों हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.

मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने की युवक की हत्या

विधायक भीमा मंडावी हत्याकांड में शामिल था गुड्डी मंडावी

दोनों नक्सली कटेकल्याण एरिया में सक्रिय थे और प्लाटून कमांडर के रूप में कार्यरत थे. साल 2019 में हुई भीमा मंडावी की हत्या केस में नक्सली गुड्डी मंडावी ने आईईडी ब्लास्ट किया था. वह विधायक और पुलिस जवानों की हत्या और हथियार लूटने की वारदात में शामिल था. गुड्डी मंडावी पर NIA ने भी 50,000 रुपये का इनाम घोषित किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details