दंतेवाड़ा:डीआरजी के जवानों ने कटेकल्याण एरिया में सक्रिय दो इनामी हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. एक नक्सलीभीमा मंडावी हत्याकांड में शामिल था. नक्सली गुड्डी मंडावी पर 8 लाख रुपये का इनाम है. नक्सलियों को तेलंगाना के पेनईगुड़ा में घेराबंदी कर पकड़ा गया.
मुखबिर की सूचना पर दंतेवाड़ा डीआरजी के जवानों की टीम गठित की गई थी. एसपी अभिषेक पल्लव के निर्देश पर टीम को तेलंगाना रवाना किया गया. मुखबिर के बताये स्थान का घेराबंदी कर सर्चिंग की गई. जवानों ने कार्रवाई करते हुए दोनों हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.