छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा: मुठभेड़ में 2 इनामी महिला नक्सली ढेर

पहाड़ी ककड़ी के जंगलों में नक्सली और डीआरजी जवानों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में मलागिर एरिया कमेटी के दो महिला नक्सली मारी गई है. घटना की पुष्टि एसपी अभिषेक पल्लव किया है. एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि मारे गए नक्सलियों में एक 5 लाख की इनामी और दूसरी 2 की इनामी नक्सली है.

2 naxalite women killed in encounter
2 इनामी महिला नक्सली ढेर

By

Published : Dec 28, 2020, 10:32 PM IST

Updated : Dec 28, 2020, 10:40 PM IST

दंतेवाड़ा:कुआकोंडा इलाके के जंगल में सोमवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में पुलिस ने 2 महिला नक्सलियों को मार गिराया है. पुलिस ने इनामी महिला नक्सलियों के शव के साथ एक पिस्टल और एक रायफल भी बरामद की है.

2 इनामी महिला नक्सली ढेर

मुठभेड़ में ढेर हुई आयतु मंडावी पर 5 लाख रुपये का इनामा था. वहीं विज्जे मरकाम पर 2 लाख रुपये का इनाम था. दोनों नक्सली मिलिट्री प्लाटून की मेंबर है और कई बड़े नक्सली हमलों में शामिल रही है. सोमवार की दोपहर पुलिस के जवान दंतेवाड़ा के कुआकोंडा इलाके के कलेपाल और करकरी के जंगल में सर्चिंग के लिए निकने थे. इस दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई.

पढ़ें-लोन वर्राटू अभियान: 3 इनामी समेत 8 नक्सलियों ने किया सरेंडर

8 नक्सलियों ने किया सरेंडर

सोमवार को ही लोन वर्राटू अभियान के तहत 8 नक्सलियों ने आत्सममर्पण कर दिया है. सरेंडर करने वाले नक्सलियों में एक पर 3 लाख और 2 पर एक-एक लाख रुपये का इनाम है. इनमें से एक नक्सली 1 साल जेल की सजा काटने के बाद जेल से छूटी थी. बाकी के पांच नक्सली विधायक भीमा मंडावी के हत्यारे लीडर्स के लिए भोजन तैयार करने का काम करते थे.

Last Updated : Dec 28, 2020, 10:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details