दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ में बीजेपी मिशन 2023 की तैयारी में जुट गई है. हाल ही में प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी और सह प्रभारी नितिन नवीन के दौरे के बाद प्रदेश में हलचल तेज हो गई है. पहले दौरे पर पुरंदेश्वरी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए अभी से जुट जाने को कहा है. इसके लिए पार्टी ने 1000 दिन की रणनीति बनाई है. इस कड़ी में भाजपा ने किरंदुल में अखिल भारतीय मंडल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया था. जिसका शनिवार को समापन किया गया. किरंदुल और बचेली के 129 कांग्रेस और सीपीआई के कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है.
प्रशिक्षण शिविर में कार्यकताओं ने पार्टी की कार्यशैली, पार्टी की पद्धति और उनके कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों की जानकारी दी. वही किरंदुल और बचेली के 129 सीपीआई के कार्यकर्ताओं ने भाजपा किरंदुल मंडल उपाध्यक्ष रणवीर सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा जिलाअध्यक्ष चैतराम अटामी, वरिष्ठ भाजपा नेता रामबाबू गौतम और जिला महामंत्री संतोष गुप्ता की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.