छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लोन वर्राटू अभियान: सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी, 11 नक्सलियों ने किया सरेंडर - दंतेवड़ा न्यूज

लोन वर्राटू अभियान के तहत दंतेवाड़ा पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है. किरंदुल थाना में बुधवार को 11 नक्सलियों ने लाल आतंक को अलविदा कहते हुए दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव के समक्ष सरेंडर किया है.

11 Naxalites surrendered
11 नक्सलियों ने किया सरेंडर

By

Published : Jul 22, 2020, 9:51 PM IST

Updated : Jul 22, 2020, 11:02 PM IST

दंतेवाड़ा:लोन वर्राटू अभियान के तहत दंतेवाड़ा पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है. जिले के किरंदुल थाना में बुधवार को 11 नक्सलियों ने लाल आतंक को अलविदा कहते हुए दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव के समक्ष आत्मसमर्पण किया है.

11 नक्सलियों ने किया सरेंडर

मामले की जानकारी देते हुए दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि समर्पित नक्सली सामान सप्लायर, जनमिलिशिया सदस्य, सीएनएम सदस्य के रूप में संगठन में सक्रिय थे. सरेंडर नक्सली हिरोली क्षेत्र का रहने वाला है. समर्पित नक्सली आगजनी, सड़क खोदना, आईईडी बम लगाना, स्पाइक्स होल करने, संगठन का प्रचार-प्रसार करना, हत्या का प्रयास, लूटपाट करना जैसे मामलों में शामिल रहे हैं.

फिलहाल, सभी नक्सली को 10-10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई है. दरअसल, जिले में 1 महीने पहले लोन वर्राटू (घर वापस आइये) नाम से एक अभियान छेड़ा गया था. जिसके तहत सभी नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सली का नाम फोटो और इनाम सहित बैनर चस्पा किया गया था और इस अभियान से लगातार पुलिस को सफलता मिल रही है. इस अभियान के तहत अबतक 67 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. जिनमें 16 इनामी नक्सली भी शामिल है.

पढ़ें-लोन वर्राटू अभियान: दंतेवाड़ा में 5 नक्सलियों का सरेंडर, क्षेत्र के विकास की रखी मांग

पुलिस को मिल रही सफलता

नक्सल मोर्चे पर पुलिस को लगातार कामयाबी मिल रही है. लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में नक्सली मुख्य धारा से जुड़ रहे हैं. मंगलवार को 5 नक्सलियों ने मुख्यधारा से जुड़ने का फैसला किया था. लोन वर्राटू अभियान के तहत 5 नक्सलियों ने नक्सल विचारधारा को अलविदा कहते हुए दंतेवाड़ा के बोदली कैंप में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था.

Last Updated : Jul 22, 2020, 11:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details