दंतेवाड़ा: रेंगानार ग्राम पंचायत (Renganar Gram Panchayat) में 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग (Vaccination over 18) के लोगों का लगभग शत-प्रतिशत टीकाकरण हो गया है. कलेक्टर दीपक सोनी (Collector Deepak Soni) ने इसका श्रेय स्वास्थ्यकर्मियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, मितानिनों और कोरोना जागरूकता दल को दिया है. इन्हीं लोगों के प्रयासों के कारण रेंगानार में 294 लोगों ने हिचकिचाहट के बावजूद कोरोना टीकाकरण (Corona vaccination) करवाया है. इस उपलब्धि के बाद कलेक्टर दीपक सोनी ग्राम पंचायत पहुंचे और विकासकार्यों की सौगात दी.
कलेक्टर दीपक सोनी ने ग्राम पंचायत में विकासकार्यों के लिए 20 लाख रुपए की राशि जारी की है. जिलाधिकारी ने कहा कि रेंगानार ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की है. ये कार्य सरपंच के नेतृत्व में हुआ है. रेंगानार सभी के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है. उन्होंने बाकी ग्राम पंचायतों से भी टीकाकरण में तेजी लाने की अपील की है. कलेक्टर ने कहा कि सीजी टीका (CG Teeka) की वजह से दूरस्थ क्षेत्रों में जहां नेटवर्क और फोन नहीं है, वहां भी टीकाकरण संभव हो पाया है. यहां पहुंचकर उन्होंने मलेरिया मुक्त अभियान के तहत मलेरिया (Malaria) की जांच भी कराई.
रेंगानार के उपसरपंच दारा सिंह तेलामी ने बताया कि लोगों को सुरक्षा के लिए जागरूक किया गया. जागरूकता अभियान में प्रशासन, शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिनें शामिल रही. गांव में कुछ लोग आनाकानी कर रहे थे. लोगों के बीच डर था कि माता-पिता नहीं बन पाएंगे. लेकिन फिर समझाने के बाद सभी टीकाकरण केंद्र पहुंचे और वैक्सीनेशन कराया.
आदिवासी बहुत ग्राम पंचायत है रेंगानार
रेंगानार आदिवासी बहुल पहली ऐसी ग्राम पंचायत है, जिसने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए ऐसा उदाहरण पेश किया है. यहां पर 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को कोविड-19 वैक्सीन (covid-19 vaccine) की पहली डोज लग चुकी है. रेंगानार दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर नकुलनार रोड पर स्थित है. यहां पर वोटरों की संख्या 310 है, जिसमें से 294 लोगों ने टीकाकरण करवा लिया है.