दंतेवाड़ा: जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत बुधवार को पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. दंतेवाड़ा पुलिस ने एक CNM सदस्य को गिरफ्तार किया है.
दरअसल, मुखबिर की सूचना पर बुधवार की सुबह, डीआरजी और जिला बल की संयुक्त पार्टी को किरंदुल थाना क्षेत्र के समलवार मड़कामीपारा के जंगलों में रवाना किया गया था. नक्सलियों ने जैसे ही जवानों को देखा, वो जंगल की ओर भागने लगे, लेकिन इस दौरान जवानों ने घेराबंदी कर एक नक्सली को धर दबोचा.